बिकने से बचा 17 बोरा एमडीएम चावल
सीतामढ़ीः शहर स्थित मारवाड़ी मध्य विद्यालय के प्रधान शिक्षक बेनकाब हो गये. वे एमडीएम के 17 बोरा चावल की कालाबाजारी कर रहे थे. स्थानीय लोगों की पैनी नजर के चलते चावल कालाबाजार में जाने से बच गया. प्रधान शिक्षक फरार हो गये. वहीं व्यवसायीव टेंपो चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. […]
सीतामढ़ीः शहर स्थित मारवाड़ी मध्य विद्यालय के प्रधान शिक्षक बेनकाब हो गये. वे एमडीएम के 17 बोरा चावल की कालाबाजारी कर रहे थे. स्थानीय लोगों की पैनी नजर के चलते चावल कालाबाजार में जाने से बच गया. प्रधान शिक्षक फरार हो गये. वहीं व्यवसायीव टेंपो चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया.
क्या है मामला
बताया गया है कि उक्त स्कूल के प्रधान शिक्षक रामनाथ राय से व्यवसायी सिंहेश्वर प्रसाद की एमडीएम के चावल की खरीद की बातचीत हुई थी. उक्त व्यवसायी एक टेंपो लेकर स्कूल में पहुंचा था. तब शाम के करीब 7.30 बज रहे थे. टेंपो पर 17 बोरा चावल लाद लिया गया था.
13 बोरा चावल उजला बोरा में डाला गया था, जबकि चावल के 4 बोरा को खोल कर रखा गया था. टेंपो पर चावल को लोड करते कुछ लोगों ने देख लिया. लोगों को माजरा समझते देर नहीं लगी. दो-चार-पांच के बाद स्कूल में दर्जनों लोग इकट्ठा हो गये. लोगों का कहना हैं कि स्कूल के गेट पर प्रधान शिक्षक श्री राय निगरानी कर रहे थे और उधर व्यवसायी व टेंपो चालक टेंपो पर एमडीएम का चावल लोड कर रहा था. इसी बीच प्रधान शिक्षक वहां से गायब हो गये.
लोगों की सूचना पर डुमरी बीडीओ अजीत कुमार, नगर थाना पुलिस व सीआरसीसी मौके पर पहुंचे. टेंपो चालक संजय साह व व्यवसायी सिंहेश्वर प्रसाद को पुलिस थाना ले गयी. चावल वाले कमरे को सिल कर दिया गया है. बताया गया है कि व्यवसायी सिंहेश्वर प्रसाद ने बाइपास चौक से टेंपो चालक को यह कह कर 100 रुपये में भाड़ा किया कि जानकी स्थान चलना है. उसे जानकी स्थान न ले जाकर सीधे स्कूल में ले जाया गया.