सीतामढ़ी में दो महिला को अर्धनग्न कर रॉड से पीटा
सीतामढ़ीः साढ़े छह साल की बच्ची से यौन उत्पीड़न के प्रयास के मामले में डीएसपी के पर्यवेक्षण से नाराज आरोपित पक्ष के लोगों ने शुक्रवार की रात आजाद चौक के पास पीड़ित पक्ष की दो महिला की अर्धनग्न कर रॉड से पिटाई किया. सड़क पर पड़े दोनों महिलाओं को बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल […]
सीतामढ़ीः साढ़े छह साल की बच्ची से यौन उत्पीड़न के प्रयास के मामले में डीएसपी के पर्यवेक्षण से नाराज आरोपित पक्ष के लोगों ने शुक्रवार की रात आजाद चौक के पास पीड़ित पक्ष की दो महिला की अर्धनग्न कर रॉड से पिटाई किया.
सड़क पर पड़े दोनों महिलाओं को बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. नगर थाने की पुलिस ने एक पीड़िता के पति का बयान दर्ज किया है. जिसमें मेहसौल के नूर आलम, हैदर अंसारी, मुफीज अंसारी, रजी अंसारी, सदरे आलम, कलाम अंसारी, नूर इसलाम, ननकी खातून तथा मो नेमत को आरोपित किया गया है. यौन शोषण के प्रयास की शिकार लड़की के पिता ने बताया है कि पूर्व में भी उक्त लोगों द्वारा परिजन से मारपीट की गयी थी.
जिसके आलोक में नगर थाना में उसके द्वारा दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है. प्राथमिकी के आलोक में सदर डीएसपी कांड का पर्यवेक्षण किया था. डीएसपी के जाने के बाद आरोपित पक्ष गाली-गलौज करने लगा. विरोध करने पर घर की दो महिलाओं को सड़क पर खींच कर रॉड से जबरदस्त पिटाई की गयी.