53 स्कूली बच्चों का नेत्र परीक्षण

सीतामढ़ी . लायंस क्लब सीतामढ़ी वेस्ट द्वारा नेत्र परीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को पुनौरा पंचायत के वीरता टोला के राजकीय प्राइमरी स्कूल के 53 बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया. नेत्र तकनीशियन अनिल कुमार ने इन स्कूली बच्चों का परीक्षण किया. नेत्र जांच के उपरांत बच्चों के बीच दवा का भी वितरण किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 5:03 PM

सीतामढ़ी . लायंस क्लब सीतामढ़ी वेस्ट द्वारा नेत्र परीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को पुनौरा पंचायत के वीरता टोला के राजकीय प्राइमरी स्कूल के 53 बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया. नेत्र तकनीशियन अनिल कुमार ने इन स्कूली बच्चों का परीक्षण किया. नेत्र जांच के उपरांत बच्चों के बीच दवा का भी वितरण किया गया. दृष्टि दोष से प्रभावित बच्चों में चश्मा का भी वितरण किया जायेगा. क्लब के अध्यक्ष डॉ केएन गुप्ता ने बताया कि सत्र-2014-15 का इस प्रकार का यह तीसरा शिविर है. इस प्रकार का कैंप सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगाया जायेगा. शिविर में सचिव उमेश कुमार गुप्ता, मदन प्रसाद, राजेंद्र कुमार, लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने सहयोग किया. नेत्र परीक्षण कार्य में शिक्षक श्याम बाबू चौधरी, नेक मोहम्मद अंसारी, मो असलम, नजरा जर्री, वार्ड सदस्य मो आलम शेख, हाजरा खातून, हुस्न आरा खातून एवं रामवती देवी ने अपना सहयोग दिया.

Next Article

Exit mobile version