कार चालक समेत तीन की पिटाई

— नगर के दीपक स्टोर गली में हुई घटना– बराती में शामिल लोगों ने की मारपीट– दो आरोपित गिरफ्तार, जख्मी एहतेशाम रेफरसीतामढ़ी . नगर के दीपक स्टोर गली में शनिवार की देर शाम बरात में शामिल लोगों ने कार चालक समेत तीन लोगों को मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. जख्मी मेहसौल निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 9:03 PM

— नगर के दीपक स्टोर गली में हुई घटना– बराती में शामिल लोगों ने की मारपीट– दो आरोपित गिरफ्तार, जख्मी एहतेशाम रेफरसीतामढ़ी . नगर के दीपक स्टोर गली में शनिवार की देर शाम बरात में शामिल लोगों ने कार चालक समेत तीन लोगों को मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. जख्मी मेहसौल निवासी एहतेशामुल हुसैन को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. नगर थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यदुवंशी साह के पुत्र संजय साह एवं रामचंद्र साह के पुत्र संजय कुमार साह को गिरफ्तार कर लिया. दोनों नेपाल के जनकपुर का रहनेवाला है. घटना के संबंध में एहतेशामुल हुसैन ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें उक्त दोनों गिरफ्तार व्यक्ति को आरोपित किया गया है. जानकारी के अनुसार, एहतेशामुल हुसैन रीगा रोड स्थित सिद्धिविनायक होटल से एक समारोह में भाग लेकर हुंडई कार(बीआर 1बीआर 4543) पर सवार होकर गुदरी रोड होकर लौट रहा था. कार में उसके मित्र फहीम अली खान एवं गोविंद कुमार भी सवार था. दीपक स्टोर गली पहुंचने पर पहले से दो बाइक सवार आपस में टकरा गया था. बगल में निर्मला उत्सव भवन में बरात आयी थी. बरात के लोग समझ बैठे कि कार सवार ने बाइक में टक्कर मारी है, इसी गलतफहमी में कार सवार पर लोग टूट पड़े. कार को आंशिक क्षति भी पहुंची है.

Next Article

Exit mobile version