किसानी व जवानी दोनों खतरे में : कुशवाहा
सीतामढ़ी : किसानों की किसानी व नौजवानों की जवानी दोनों खतरे में है, जबकि यह दोनों देश की उन्नति व रक्षा के लिए अति आवश्यक है. इसी मुद्दे को ले पार्टी की ओर से पांच अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में किसान-नौजवान महारैली का आयोजन किया गया है. रैली में शामिल होने के लिए […]
सीतामढ़ी : किसानों की किसानी व नौजवानों की जवानी दोनों खतरे में है, जबकि यह दोनों देश की उन्नति व रक्षा के लिए अति आवश्यक है. इसी मुद्दे को ले पार्टी की ओर से पांच अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में किसान-नौजवान महारैली का आयोजन किया गया है. रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रण देने को वे यहां आये हैं.
रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने स्थानीय परिषद में रविवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे. कहा, केंद्र की तरह बिहार में एनडीए की सरकार लाने की जरूरत है.