सीतामढ़ी : बथनाहा थाना क्षेत्र के कमलदह गांव में रविवार को दो गुटों के बीच भूमि विवाद में महिला समेत चार लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये. जख्मी एक पक्ष की जंग बहादुर सिंह की पत्नी राम सखी देवी, राम दयाल सिंह की पत्नी राम दुलारी देवी, पलटन सिंह के पुत्र शिवजी सिंह एवं दूसरे पक्ष के कामेश्वरी देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
नगर थाने की पुलिस ने दोनों पक्ष का बयान दर्ज किया है. राम सखी देवी ने बयान में अरुण सिंह, भोला सिंह, कामेश्वरी देवी को आरोपित किया है. वहीं कामेश्वरी देवी ने रंजीत सिंह, निर्मला देवी एवं पलटन सिंह को आरोपित किया है.