प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन
सीतामढ़ी : आवासीय शिशु शिक्षायन एवं कोचिंग ऑफ श्योर सक्सेस के तत्वावधान में रविवार को ‘चलो बने हम ज्ञानी’ कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिता परीक्षा ली गयी. संस्थान द्वारा प्रत्येक माह स्कूल परिसर में उक्त प्रतियोगिता का आयोजन करती है. संस्थान के निदेशक प्रो रामवीर प्रसाद सीबपुरा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि परीक्षाफल के […]
सीतामढ़ी : आवासीय शिशु शिक्षायन एवं कोचिंग ऑफ श्योर सक्सेस के तत्वावधान में रविवार को ‘चलो बने हम ज्ञानी’ कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिता परीक्षा ली गयी. संस्थान द्वारा प्रत्येक माह स्कूल परिसर में उक्त प्रतियोगिता का आयोजन करती है. संस्थान के निदेशक प्रो रामवीर प्रसाद सीबपुरा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि परीक्षाफल के बाद अगले रविवार को प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया जायेगा. परीक्षा संचालन में साधना यादव, राजेश कुमार सिंह, भारती कुमारी समेत अन्य शिक्षक व शिक्षिकाओं की अहम भूमिका रही.