अंजुम को इंसाफ, नहीं तो आंदोलन : सिद्दीकी
सीतामढ़ी : भाकपा माले डुमरा में अनशन पर बैठी महिला तथा उसके परिजन के समर्थन में आगे आया है. पार्टी के जिला सचिव नेयाज अहमद सिद्दीकी ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि अंजुम खातून को इंसाफ नहीं मिला तो पार्टी आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस कप्तान अपने स्तर से इस […]
सीतामढ़ी : भाकपा माले डुमरा में अनशन पर बैठी महिला तथा उसके परिजन के समर्थन में आगे आया है. पार्टी के जिला सचिव नेयाज अहमद सिद्दीकी ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि अंजुम खातून को इंसाफ नहीं मिला तो पार्टी आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस कप्तान अपने स्तर से इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करें. श्री सिद्दीकी अनशन स्थल पर पहुंच कर अनशनकारी महिला तथा उसके परिजन से मुलाकात कर उनकी व्यथा सुनी. माले जिला सचिव ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि जिले में कानून व्यवस्था की बूरी स्थिति है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि नये एसपी से जनता को काफी उम्मीद है. वह लोगों को इंसाफ देकर पुरानी लचर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करेंगे. साथ हीं अंजुम खातून के साथ अविलंब सम्मानजनक समझौता करते हुए मुजरिमों को जेल भेजने की मांग की.