छात्रा की बरामदगी को ले थाने पर प्रदर्शन

फोटो-25 थाना पर उमड़ी भीड़ व डीएसपी, 26 थाना के गेट पर प्रदर्शन करते लोग — 10 मार्च को विद्यालय जाने के क्रम में हुई अगवा– डीएसपी ने सुनी प्रदर्शनकारियों की शिकायतेंमेजरगंज : विगत 10 मार्च को कोआरी मदन गांव से अपहृत छात्रा की बरामदगी की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार को स्थानीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 7:03 PM

फोटो-25 थाना पर उमड़ी भीड़ व डीएसपी, 26 थाना के गेट पर प्रदर्शन करते लोग — 10 मार्च को विद्यालय जाने के क्रम में हुई अगवा– डीएसपी ने सुनी प्रदर्शनकारियों की शिकायतेंमेजरगंज : विगत 10 मार्च को कोआरी मदन गांव से अपहृत छात्रा की बरामदगी की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार को स्थानीय थाना का घेराव कर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. ग्रामीण अपने-अपने हाथों में तख्ती ले रखे थे, जिस पर लिखा था ‘बेटी बचाओ, देश बचाओ”अपराधियों को सजा दो, ‘अपहृत लड़की की खोज करो’. थाना पर मौजूद पुलिस इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रसाद एवं थानाध्यक्ष रामनंदन प्रसाद ने प्रदर्शनकारियों को समझा बुझा कर शांत किया. इस बीच सदर डीएसपी एमएन उपाध्याय के थाना आने की सूचना पर ग्रामीण कुछ देर वहीं अड़ गये. बाद में डीएसपी के थाना पहुंचने पर ग्रामीणों ने अपनी बात रखी. डीएसपी ने बारी-बारी से ग्रामीणों की शिकायतें सुनी तथा त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने थानाध्यक्ष को भी अपहृता की बरामदगी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. डीएसपी स्वयं कोआरी मदन के लिए रवाना भी हो गये. मालूम हो कि पांच दिन पूर्व विष्णु कांत झा की पुत्री जेवी उच्च विद्यालय में पढ़ने गयी थी. इसके बाद उसका कोई सुराग नहीं मिला. इस संबंध में श्री झा ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुका है.

Next Article

Exit mobile version