कार्यकर्ता समागम को सफल बनाने पर विचार
पुपरी : भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण व नगर मंडल के कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक रविवार को पार्टी कार्यालय में ग्रामीण अध्यक्ष योगेंद्र गिरी की अध्यक्षता में हुई. कार्यक्रम का संचालन महामंत्री विजय कुमार कर्ण ने किया. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद विधान पार्षद बैद्यनाथ प्रसाद ने कार्यकर्ताओं से सदस्यता अभियान में तेजी लाने को […]
पुपरी : भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण व नगर मंडल के कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक रविवार को पार्टी कार्यालय में ग्रामीण अध्यक्ष योगेंद्र गिरी की अध्यक्षता में हुई. कार्यक्रम का संचालन महामंत्री विजय कुमार कर्ण ने किया. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद विधान पार्षद बैद्यनाथ प्रसाद ने कार्यकर्ताओं से सदस्यता अभियान में तेजी लाने को कहा. साथ हीं 14 अप्रैल को पटना गांधी मैदान में आयोजित विराट कार्यकर्ता समागम में शामिल होकर सफल बनाने की अपील की. प्रत्येक बूथ से पांच-पांच कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में शामिल कराने को कहा. विचार-विमर्श के बाद तय हुआ कि प्रखंड के आवापुर उत्तर, आवापुर दक्षिण व गंगटी में 18 मार्च, पुपरी, हरिहरपुर, भिट्ठा धरमपुर पंचायत में 19 मार्च एवं झझिहट, बौड़ा बाजितपुर, बलहा मकसूदन व हरदिया में 22 मार्च को बैठक होगी. मौके पर प्रदेश नेता विश्वनाथ मिश्र, उमा शंकर गुप्ता, मोरचा उपाध्यक्ष मंजू देवी, नागेश्वर चौधरी, अमजद हुसैन, सुमित कुमार, कैलाश साह, नागेश्वर महतो, शत्रुघ्न ठाकुर, प्रमोद दास, देवेश ठाकुर व किशोर मुखिया समेत अन्य मौजूद थे.