सरोज राय गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार

फोटो-30 जब्त हथियार व कारतूस– पिस्तौल, मैगजीन तथा जिंदा कारतूस बरामद– सरोज द्वारा मांगी गयी रंगदारी वसूलने आया था– रंगदारी को लेकर व्यवसायियों की हत्या की थी योजनासीतामढ़ी : एसपी द्वारा गठित स्पेशल टीम ने रविवार की देर शाम सरोज राय गिरोह के दो शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. दोनों की गिरफ्तारी नगर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 10:03 PM

फोटो-30 जब्त हथियार व कारतूस– पिस्तौल, मैगजीन तथा जिंदा कारतूस बरामद– सरोज द्वारा मांगी गयी रंगदारी वसूलने आया था– रंगदारी को लेकर व्यवसायियों की हत्या की थी योजनासीतामढ़ी : एसपी द्वारा गठित स्पेशल टीम ने रविवार की देर शाम सरोज राय गिरोह के दो शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. दोनों की गिरफ्तारी नगर के रिंग बांध पीली कुटी के पास से की गयी है. इनमें सुरेश पासवान पिता योगेंद्र पासवान मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना अंतर्गत महमदपुर तथा अमरेश कुमार पिता बृजकिशोर सिंह नगर थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव का रहनेवाला है. एसपी हरि प्रसाथ एस ने सोमवार की शाम प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि अपराधियों के पास से एक 7.65 एमएम का पिस्तौल, दो मैगजीन एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. पूछताछ के दौरान दोनों अपराधियों ने बताया है कि जेल में बंद कुख्यात सरोज राय द्वारा मांगी गयी रंगदारी की रकम वसूल करने तथा रंगदारी की राशि नहीं मिलने पर व्यवसायियों की हत्या करने की योजना बना रहा था. दोनों सरोज राय तथा रिमांड होम, मुजफ्फरपुर में बंद अपराधी चंचल सिंह एवं वैशाली जिले के लड्डू मियां उर्फ मुस्तफा अंसारी के सहयोगी के रुप में काम करता है. नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद के नेतृत्व में गठित टीम में सोनबरसा थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल, अनि अमरेंद्र कुमार, पुनौरा ओपी प्रभारी ललन कुमार शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version