लूटी गयी स्कॉर्पियो उच्चैठ से बरामद
मेजरगंज : स्थानीय थाने की पुलिस ने कोआरी मदन गन्ना क्रय केंद्र के पास से लूटी गयी स्कॉर्पियो(बीआर 06पीबी 4485) को सोमवार की शाम मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना अंतर्गत उच्चैठ स्थान से बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष रामनंदन प्रसाद ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि हरा रंग का एक स्कॉर्पियो […]
मेजरगंज : स्थानीय थाने की पुलिस ने कोआरी मदन गन्ना क्रय केंद्र के पास से लूटी गयी स्कॉर्पियो(बीआर 06पीबी 4485) को सोमवार की शाम मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना अंतर्गत उच्चैठ स्थान से बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष रामनंदन प्रसाद ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि हरा रंग का एक स्कॉर्पियो लावारिस अवस्था में सड़क किनारे खड़ा है. तत्क्षण इसकी सूचना बेनीपट्टी थाने को दी गयी. इस संबंध में रीगा थाना क्षेत्र के सोनार गांव निवासी राकेश कुमार उर्फ पप्पू ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस संदेह के आधार पर चालक राकेश राय उर्फ बबलू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. सअनि कामख्या नारायण सिंह स्कॉर्पियो को बरामद कर थाना लाया.