रीगा चीनी मिल पर गन्ना का 125 करोड़ बकाया

फोटो नंबर- 34 बैठक में मोरचा नेता रीगा : स्थानीय चीनी मिल पर गन्ना किसानों का करीब 125 करोड़ रुपया बकाया है. पैसे के भुगतान की मांग को लेकर 20 मार्च को चीनी मिल के घेराव के साथ ही प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है. इसे ले संयुक्त किसान संघर्ष मोरचा की स्थानीय किसान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 10:03 PM

फोटो नंबर- 34 बैठक में मोरचा नेता रीगा : स्थानीय चीनी मिल पर गन्ना किसानों का करीब 125 करोड़ रुपया बकाया है. पैसे के भुगतान की मांग को लेकर 20 मार्च को चीनी मिल के घेराव के साथ ही प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है. इसे ले संयुक्त किसान संघर्ष मोरचा की स्थानीय किसान भवन में राम कैलाश सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें घेराव कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की गयी. बैठक में मेजरगंज, डायन कोठी, सुप्पी व पुरनहिया समेत अन्य जगहों के किसान प्रतिनिधि शामिल हुए. मिल प्रबंधन के रवैया एवं गन्ना मूल्य भुगतान के मामले पर राज्य सरकार की चुप्पी की कड़ी निंदा की गयी. साथ ही खेत से सड़क तक आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया. मोरचा नेताओं ने प्रस्ताव पारित कर पूर्व में किये गये आह्वान पर गन्ना की नयी खेती बंद करने वाले किसानों के प्रति आभार व्यक्त किया गया. मोरचा की मांगों में कृषि रोड मैप के तहत मिली राशि के दुरूपयोग की जांच कराने एवं मिल की डिस्टीलियरी के प्रदूषित पानी पर रोक लगाने आदि शामिल है. मौके पर मोरचा के संस्थापक डा आनंद किशोर, पारस नाथ सिंह, राम शोभित सिंह, करूण कुमार, चंदेश्वर पूर्वे, सर्वजीत यादव, त्रिपुरारी मोहन शर्मा, विजय कुमार सिंह व राम जन्म गिरी समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version