सारक्षरता परीक्षा में 11 हजार महिलाएं शामिल
शिवहर : साक्षर भारत मिशन के तहत जिले के 69 परीक्षा केंद्रों पर 11 हजार 101 नव साक्षर महिलाएं परीक्षा में शामिल हुई. जबकि 1724 नव साक्षर महिलाएं परीक्षा से अनुपस्थित रही. बताया गया कि पुरनहिया प्रखंड में 8 केंद्रों पर 1597, पिपराही में 14 केंद्रों पर 2468, शिवहर में 15 केंद्रों पर 2430, डुमरी […]
शिवहर : साक्षर भारत मिशन के तहत जिले के 69 परीक्षा केंद्रों पर 11 हजार 101 नव साक्षर महिलाएं परीक्षा में शामिल हुई. जबकि 1724 नव साक्षर महिलाएं परीक्षा से अनुपस्थित रही. बताया गया कि पुरनहिया प्रखंड में 8 केंद्रों पर 1597, पिपराही में 14 केंद्रों पर 2468, शिवहर में 15 केंद्रों पर 2430, डुमरी कटसरी के 11 केंद्रों पर 1814 व तरियानी के 21 परीक्षा केंद्रों पर 2792 नव साक्षर महिलाएं परीक्षा में शामिल हुई. मुख्य कार्यक्रम समन्वयक सह सचिव नरेंद्र निशांत ने बताया कि इस परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी संस्थान द्वारा प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा. परीक्षा का आयोजन एनआइओएस व राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. इस दौरान राज्य स्तरीय मॉनीटरिंग दल के राज्य साधन समूह सदस्य शमसा ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया. केआरपी सीमा कुमारी, विनोद कुमार, सीमा कुमारी व अशोक कुमार समेत अन्य ने परीक्षा केंद्रों का अनुश्रवण किया. जिला लोक शिक्षा समिति कार्यालय में परीक्षा को लेकर नियंत्रण कक्ष बनाया गया था. जहां रणजीत कुमार व सत्यम कुमार की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.