सुरक्षा व एकता की भावना को मार्च

फोटो नंबर-3 पैदल मार्च करते एसएसबी जवान सुरसंड : भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा, असामाजिक तत्वों व तस्करों पर पैनी नजर रखने के साथ एसएसबी जवान समाज में समरसता लाने व भाईचारे के रिश्ते को और प्रगाढ़ करने के लिए कार्यक्रम चलाते रहते हैं. इस बार एसएसबी जवान सीमा क्षेत्र के गांवों के लोगों में सुरक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 5:03 PM

फोटो नंबर-3 पैदल मार्च करते एसएसबी जवान सुरसंड : भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा, असामाजिक तत्वों व तस्करों पर पैनी नजर रखने के साथ एसएसबी जवान समाज में समरसता लाने व भाईचारे के रिश्ते को और प्रगाढ़ करने के लिए कार्यक्रम चलाते रहते हैं. इस बार एसएसबी जवान सीमा क्षेत्र के गांवों के लोगों में सुरक्षा व एकता की भावना पैदा करने के लिए पैदल मार्च कर रहे हैं. 17 मार्च से शुरू यह पैदल मार्च 20 मार्च तक जारी रहेगा. प्रखंड के बिंधी गांव से पैदल मार्च शुरू हुआ. इसमें 122 जवान शामिल हैं. बताया गया है कि भिट्ठा, सुरसंड, परिहार प्रखंड के धरहरवा, सिरसियां व कन्हवां गांव होते हुए यह पैदल मार्च कन्हौली में समाप्त होगा. एसएन वर्मा नामक एक जवान ने बताया कि सीमा के समीप की जमीन से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. पूर्व में अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजी गयी थी. लोग जमीन को मुक्त नहीं कर सके थे. पैदल मार्च के बाद लोग जमीन को खाली करना शुरू कर दिये है. पैदल मार्च में एसएसबी अधिकारी क्रमश: राजन राय, विजय दीक्षित, राजन राय, प्रदीप कुमार व क्षेत्रीय संगठक दीपक शामिल है.

Next Article

Exit mobile version