सड़क पर लगे पानी से परेशानी
फोटो नंबर- 4 सड़क पर लगा पानी पुपरी : प्रखंड के पुपरी पंचायत के वार्ड नंबर छह, सात व आठ जल-जमाव व गंदगी की गिरफ्त में है. मोहल्लावासी परेशान हंै, पर देखने वाला कोई नहीं है. नाला के अभाव में गंदा पानी सड़क पर फैल गया है. वहान तो किसी तरह निकल जाता है, पर […]
फोटो नंबर- 4 सड़क पर लगा पानी पुपरी : प्रखंड के पुपरी पंचायत के वार्ड नंबर छह, सात व आठ जल-जमाव व गंदगी की गिरफ्त में है. मोहल्लावासी परेशान हंै, पर देखने वाला कोई नहीं है. नाला के अभाव में गंदा पानी सड़क पर फैल गया है. वहान तो किसी तरह निकल जाता है, पर पैदल यात्रियों को चलना मुश्किल हो गया है. स्थानीय लोग बताते हैं कि शासन, प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को गुहार लगा कर थक चुके हैं. समस्या को लेकर कई बार धरना-प्रदर्शन किया गया, पर कोई सुनने को तैयार नहीं हैं. इससे मोहल्लावासियों में काफी आक्रोश है. अब लोग चरणबद्ध आंदोलन के मूड में हैं. स्थानीय आप नेता गंधा प्रसाद, सीताराम दास, विक्रम दास, विकास कुमार व नरेश कुमार समेत अन्य ने बताया कि समस्या से डीएम को अवगत कराया गया है. अगर शीघ्र नाला का व सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो आंदोलन किया जायेगा. — कहते हैं मुखिया स्थानीय मुखिया प्रवीण कुमार ने बताया कि आवंटन प्राप्त होने पर उक्त वार्डों में पक्का नाला व पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जायेगा. बताया कि वार्ड आठ में पूर्व में पक्का नाला का निर्माण कराया जा चुका है. स्थानीय लोगों के चलते भी कुछ परेशानी होती है, उन्हें ध्यान देना होगा.