… तब प्रमुख ने प्रस्ताव को किया स्वीकार

— बथनाहा उप प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव का मामला बथनाहा : प्रखंड प्रमुख गीता देवी को मंगलवार को न चाहते हुए भी उप प्रमुख राज नारायण राय के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार करना पड़ा. मामला यह है कि प्रमुख कई दिनों बाद प्रखंड कार्यालय पहुंची. वहां 14 पंचायत समिति सदस्यों ने उन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 8:03 PM

— बथनाहा उप प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव का मामला बथनाहा : प्रखंड प्रमुख गीता देवी को मंगलवार को न चाहते हुए भी उप प्रमुख राज नारायण राय के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार करना पड़ा. मामला यह है कि प्रमुख कई दिनों बाद प्रखंड कार्यालय पहुंची. वहां 14 पंचायत समिति सदस्यों ने उन्हें घेर लिया. उन्हें काफी खरी-खोटी सुनायी. सदस्यों को समझाने का प्रमुख का प्रयास विफल रहा. उनका कहना था कि किसी बात पर बैठ कर चर्चा कर सकते हैं. सभी 14 सदस्य काफी उग्र हो गये. अंतत: प्रमुख को अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार करने के साथ प्रस्ताव की प्रति पर हस्ताक्षर करना पड़ा. बीडीओ बसंत कुमार को प्रस्ताव की एक प्रति दी गयी. इस तरह उप प्रमुख श्री राय के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लग गया. अब प्रमुख को प्रस्ताव के आलोक में चर्चा के लिए विशेष बैठक बुलाना मजबूरी बन गयी है. — हो जा रहा था मैनेज पूर्व में भी उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. अक्तूबर 13 में पहली बार लाये गये उक्त प्रस्ताव को मैनेज कर खत्म कर दिया गया था. वैसे सदस्यों के अंदर ही अंदर प्रमुख व उप प्रमुख को पद से हटाने की चिंगारी सुलगती रही. एक दिसंबर 14 को पुन: सदस्यों ने प्रमुख व उप प्रमुख दोनों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया. संयोग रहा कि इस प्रस्ताव को भी मैनेज कर समाप्त करा दिया गया. हालांकि इस बार अविश्वास प्रस्ताव लगाने वाले सदस्य मानने को तैयार नहीं थे.

Next Article

Exit mobile version