पुल से गिर कर भाकपा नेता की मौत
सीतामढ़ी : मतौना गांव स्थित ध्वस्त पुल पर रखे बिजली पोल के सहारे पुल पार करने के दौरान साइकिल से गिरने के कारण भाकपा नेता गजाधर ठाकुर की मौत हो गयी. घटना सोमवार रात की है. वह मतौना गांव के ही रहनेवाले थे. बताया गया है कि ठाकुर चोरौत प्रखंड के चिकना गांव निवासी व […]
सीतामढ़ी : मतौना गांव स्थित ध्वस्त पुल पर रखे बिजली पोल के सहारे पुल पार करने के दौरान साइकिल से गिरने के कारण भाकपा नेता गजाधर ठाकुर की मौत हो गयी. घटना सोमवार रात की है. वह मतौना गांव के ही रहनेवाले थे. बताया गया है कि ठाकुर चोरौत प्रखंड के चिकना गांव निवासी व मुखिया ओम प्रकाश यादव के यहां से रात में भोज खा कर साइकिल से गांव लौट रहे थे. पोल के सहारे पुल पार करने के दौरान साइकिल समेत वे नीचे गिर गये.