बिहार में मनरेगा श्रमिकों की स्थिति बदतर : प्रदेश अध्यक्ष

सीतामढ़ी : भारतीय मनरेगा श्रमिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार पासवान ने जिले के विभिन्न प्रखंड का भ्रमण कर श्रमिकों की समस्या से अवगत हुए. एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि दूसरे राज्य की तुलना में बिहार में मनरेगा श्रमिकों की स्थिति बद से बदतर है. केंद्र व राज्य सरकार का ध्यान श्रमिकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 5:02 PM

सीतामढ़ी : भारतीय मनरेगा श्रमिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार पासवान ने जिले के विभिन्न प्रखंड का भ्रमण कर श्रमिकों की समस्या से अवगत हुए. एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि दूसरे राज्य की तुलना में बिहार में मनरेगा श्रमिकों की स्थिति बद से बदतर है. केंद्र व राज्य सरकार का ध्यान श्रमिकों की समस्या पर नहीं जा रहा है. अगर यही हाल रहा तो पूरे राज्य में संघ के बैनर तले चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जायेगा. जिला फूटपाथ विक्रेता संघ के अध्यक्ष आफताब अंजुम बिहारी ने कहा कि पूर्व सीएम जीतन राम माझी के निरस्त फैसले को लागू करने की मांग सीएम नीतीश कुमार से की. फूटपाथ आयोग के गठन की मांग भी की गयी. भ्रमण में राजेश कुमार सिंह, सतीश पासवान, राजन कुमार, मो फखरूद्दीन राइन, मो शबाब आलम, मो साहिद अली अंसारी व चंद्रभूषण भी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version