पंचायत सचिवों के बीच चेक का वितरण

फोटो नंबर-17 चेक प्रदान करते बीडीओ पुपरी : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीडीओ कार्यालय में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के पंचायत जनप्रतिनिधियों के भत्ता विवरण के लिए बीडीओ मनीष कुमार ने पंचायत सचिवों के बीच चेक का वितरण किया. चेक वितरण के बाद अति शीघ्र प्रतिनिधियों के बीच भत्ता राशि का विवरण कर प्रतिवेदन सौंपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 8:03 PM

फोटो नंबर-17 चेक प्रदान करते बीडीओ पुपरी : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीडीओ कार्यालय में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के पंचायत जनप्रतिनिधियों के भत्ता विवरण के लिए बीडीओ मनीष कुमार ने पंचायत सचिवों के बीच चेक का वितरण किया. चेक वितरण के बाद अति शीघ्र प्रतिनिधियों के बीच भत्ता राशि का विवरण कर प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया गया. बीडीओ मनीष कुमार ने बताया कि वार्ड सदस्य, उप प्रमुख, मुखिया के भत्ता के लिए हरदिया पंचायत के 104300, बौड़़ा वाजितपुर को 8700, भिट्ठा धर्मपुर को 103100 , रामनगर बेदौल पंचायत के 92900, आवापुर दक्षिणी को 84100, आवापुर उतरी को 82900, गंगटी को 72393, हरिहरपुर को 78100 व बलहा मकसूदन पंचायत को 109187 रुपये का चेक प्रदान किया गया है. मौके पर नाजिर मिर्जा शमीम अनवर बेग, प्रखंड पंचायती राज्य पदाधिकारी हरिमोहन दास, पंचायत सचिव उमेश कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे. इधर, प्रखंड क्षेत्र के आवापुर दक्षिणी निवासी शीला देवी को बीडीओ मनीष कुमार ने अपने प्रकोष्ठ में राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत 10 हजार रुपये का चेका प्रदान किया. मौके पर सचिव उमेश प्रसाद सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version