18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भिट्ठा में 360 बोतल देसी शराब जब्त, तस्कर फरार

रात्रि गश्ती पर निकली भिट्ठा पुलिस ने शनिवार की रात थाना अंतर्गत भगवतीपुर गांव के समीप ग्रामीण सड़क पर नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 360 बोतल देसी शराब जब्त की है.

सुरसंड. रात्रि गश्ती पर निकली भिट्ठा पुलिस ने शनिवार की रात थाना अंतर्गत भगवतीपुर गांव के समीप ग्रामीण सड़क पर नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 360 बोतल देसी शराब जब्त की है. जबकि तस्कर पुलिस वाहन को देखते ही शराब को छोड़ भाग निकला. थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि प्रशिक्षु पुअनि रजनीश कुमार के नेतृत्व में शराब जब्त की गयी है. भिट्ठा में मारपीट मामले का अभियुक्त गिरफ्तार

सुरसंड. भिट्ठा पुलिस ने शनिवार की रात थाना क्षेत्र के मतौना गांव में छापेमारी कर मारपीट मामले में फरार आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि केस के अनुसंधानक प्रशिक्षु पुअनि शैलेश कुमार के नेतृत्व में गिरफ्तार सुकदेव राय के पुत्र पुकार राय को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

491 बोतल देसी व विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

सुरसंड. स्थानीय पुलिस ने शनिवार की रात विररख गांव के समीप अलग-अलग स्थानों से नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 491 बोतल देसी-विदेशी शराब व एक बाइक को जब्त करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक तस्कर शराब व बाइक को छोड़ अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकला. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि पुअनि इंद्रदेव प्रसाद के नेतृत्व में विररख गांव स्थित ब्रह्मस्थान के समीप से बीआर 06बीएच 6314 नंबर की बाइक पर लदी 300 एमएल का 410 बोतल देसी शराब जब्त की गयी. जबकि तस्कर भाग निकला. वहीं, सअनि अरुण कुमार पुरी के नेतृत्व में विररख वार्ड संख्या एक निवासी दीपलाल मंडल के पुत्र माधव मंडल को 180 एमएल का 81 बोतल विदेशी शराब के साथ विररख गांव से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

शराब के नशे में हंगामा करते दो गिरफ्तार

सुरसंड. संध्या गश्ती पर निकली स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव से शराब के नशे में हंगामा करने के आरोप में दो व्यक्ति को गिरफ्तार की है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि सअनि बबलू कुमार के नेतृत्व में बघाड़ी गांव निवासी नागेंद्र ठाकुर के पुत्र दीपक कुमार को जबकि वीरपुर गांव निवासी जिबछ मंडल के पुत्र बुंदेल मंडल को गिरफ्तार किया गया. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें