सहियारा से पांच शातिर अपराधी गिरफ्तार
सीतामढ़ी : सहियारा थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात मटियार कला खाकी बाबा मठ कैंपस में छापेमारी कर पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में कमल दास, शिवजी दास, ललन महतो, शंकर महतो एवं विनोद राम शामिल है. इन अपराधियों के पास से एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस तथा दो […]
सीतामढ़ी : सहियारा थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात मटियार कला खाकी बाबा मठ कैंपस में छापेमारी कर पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में कमल दास, शिवजी दास, ललन महतो, शंकर महतो एवं विनोद राम शामिल है. इन अपराधियों के पास से एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस तथा दो मोबाइल बरामद किया गया है.
एसपी हरि प्रसाथ एस ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि 17 मार्च की रात सहियारा थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी को गुप्त सूचना मिली थी कि मटियार स्थित खाकी बाबा मठ कैंपस में एकत्र कुछ अपराधियों द्वारा अपराध की योजना बनायी जा रही है. उक्त सूचना के सत्यापन के लिए थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ रवाना किया गया. पुलिस के पहुंचते ही सभी अपराधी भागने लगे, जिसे थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर दबोच लिया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी मटियार कला गांव का रहनेवाला है. इनमें कमल दास एवं शिवजी दास का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है.