शिक्षक के विदाई में सम्मान समारोह
सीतामढ़ी : डुमरा प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय पमरा के शिक्षक मुनींद्र कुमार सिंह के सेवानिवृत्त होने पर बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता भूमिदाता बैद्यनाथ ठाकुर ने की. समारोह का संयोजकत्व प्रभारी प्रधानाध्यापक अब्दुल रहमान अंसारी ने की. समारोह के मुख्य अतिथि वरीय अधिवक्ता तुंग नारायण झा थे. इस अवसर पर मौजूद […]
सीतामढ़ी : डुमरा प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय पमरा के शिक्षक मुनींद्र कुमार सिंह के सेवानिवृत्त होने पर बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता भूमिदाता बैद्यनाथ ठाकुर ने की. समारोह का संयोजकत्व प्रभारी प्रधानाध्यापक अब्दुल रहमान अंसारी ने की. समारोह के मुख्य अतिथि वरीय अधिवक्ता तुंग नारायण झा थे. इस अवसर पर मौजूद शिक्षक नेता रमेश प्रसाद, उमा शरण, सत्येंद्र मिश्र, अजय कुमार सिंह, सत्यनारायण राय, सतीश चंद्र सिंह, परशुराम सिंह ने श्री कुमार से सेवानिवृत होने के बाद भी विद्यालय व शिक्षक कल्याण के लिए अपना बहुमूल्य समय देने का आग्रह किया. मंच संचालन विनोद कुमार झा ने किया. मौके पर शिक्षक मो आफताब आलम, रेणु कुमारी, इंदलेश कुमारी, अमित आनंद, संगीता मिस्त्री समेत अन्य मौजूद थे.