नवनिर्माण सेना के सदस्यों की संख्या 24 हजार

सीतामढ़ी : बिहार युवा नव निर्माण सेना के जिलाध्यक्ष विजय कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि संगठन के सदस्यों की संख्या कुछ दिनों में 10 हजार से बढ़ कर 24 हजार हो गयी है. बड़ी संख्या में लोग इस संगठन से जुड़ रहे हंै. श्री कुमार ने बताया कि विकास कार्यों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 5:02 PM

सीतामढ़ी : बिहार युवा नव निर्माण सेना के जिलाध्यक्ष विजय कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि संगठन के सदस्यों की संख्या कुछ दिनों में 10 हजार से बढ़ कर 24 हजार हो गयी है. बड़ी संख्या में लोग इस संगठन से जुड़ रहे हंै. श्री कुमार ने बताया कि विकास कार्यों को लेकर जिले के सभी हिस्से से शिकायत आ रही है. इसको ध्यान में रख कर बहुत जल्द एक कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जायेगी. प्रत्येक पंचायत से पंचायत अध्यक्ष व पंचायत सचिव की नियुक्ति की जायेगी. ताकि सरकार द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्यों व सामाजिक सुरक्षा पर नजर रखी जा सके. आंगनबाड़ी सेविका, सांख्यिकी सेवक व प्रखंड स्तर पर कार्यरत संविदा कंप्यूटर कर्मी की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन संगठन की ओर से सौंपा जायेगा. संगठन से जुड़ने के लिए लोग नि:शुल्क 08030636504 पर संपर्क कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version