मेहसौल प्रीमियर लीग टी-20 किक्रेट 21 से

— फाइनल में विजेता टीम को मिलेगा मोटरसाइकिल– उप विजेता टीम को दिया जायेगा एलसीडी टीवी– टूर्नामेंट में भाग लेगी 16 टीमें, 41 सौ प्रवेश शुल्क सीतामढ़ी : मेहसौल प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 21 मार्च को होगा. डुमरा प्रखंड के मेहसौल स्थित कोल्ड स्टोर खेल मैदान में आयोजित उक्त प्रतियोगिता में कुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 7:03 PM

— फाइनल में विजेता टीम को मिलेगा मोटरसाइकिल– उप विजेता टीम को दिया जायेगा एलसीडी टीवी– टूर्नामेंट में भाग लेगी 16 टीमें, 41 सौ प्रवेश शुल्क सीतामढ़ी : मेहसौल प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 21 मार्च को होगा. डुमरा प्रखंड के मेहसौल स्थित कोल्ड स्टोर खेल मैदान में आयोजित उक्त प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग लेगी. टूर्नामेंट के सफल संचालन को लेकर खेल मैदान पर कमेटी के अध्यक्ष मो जौहर अली की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए 41 सौ रुपये प्रवेश शुल्क रखा गया है. फाइनल में विजेता टीम को एक मोटरसाइकिल एवं उप विजेता टीम को एलसीडी टीवी दिया जायेगा. जबकि मैन ऑफ द सीरीज के रूप में एक साइकिल दिया जायेगा. टूर्नामेंट के अध्यक्ष ने बताया कि जिस टीम को टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है, वे जल्द से जल्द अपना प्रवेश शुल्क जमा करा दंे. बैठक में उपाध्यक्ष मो इरफान, सचिव मो अरमान, मो रिजवान, मो गोरे, फुल बाबू, मो अप्पू, मो अरमान अली, मो शकील समेत दर्जनों खेल प्रेमी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version