चोरी का लैपटॉप बरामद, चोर भी धराया

सीतामढ़ी : डुमरा थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने चोरी का लैपटॉप बरामद करने के साथ अरुण पटेल नामक चोर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मझौलिया गांव निवासी सतीश कुमार जिला मुख्यालय स्थित आरइओ कार्यालय में अनुबंध पर काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 8:03 PM

सीतामढ़ी : डुमरा थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने चोरी का लैपटॉप बरामद करने के साथ अरुण पटेल नामक चोर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मझौलिया गांव निवासी सतीश कुमार जिला मुख्यालय स्थित आरइओ कार्यालय में अनुबंध पर काम करते है. 17 मार्च को वह डेल कंपनी के लैपटॉप पर काम कर रहे थे, इसी बीच अरुण पटेल उनका लैपटॉप, माउस व मॉडम चोरी कर फरार हो गया. लैपटॉप वह अपने दोस्त परसौनी निवासी राजेश कुमार के घर पर रख कर गुरुवार को ससुराल आजमगढ़ धबौली जा रहा था. इसी क्रम में मिश्रौलिया चौक पर सतीश की नजर अरुण पर गयी. शोर मचाने पर स्थानीय लोगों के सहयोग से अरुण को पकड़ लिया गया. अरुण के स्वीकरोक्ति बयान पर राजेश के घर से लैपटॉप बरामद कर लिया गया है. बॉक्स मेंअभियुक्त धरायाडुमरा : थानाध्यक्ष छोटन कुमार व सब इंस्पेक्टर फुलदेव कुमार ने गुरुवार को पुपरी थाना के बेदौल गांव में छापामारी कर परमानंद कुमार नामक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. परमानंद पर जेल में रहने के दौरान मोबाइल का उपयोग करने की प्राथमिकी दर्ज है.

Next Article

Exit mobile version