कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी
सीतामढ़ी : नगर थाने की पुलिस ने गुरुवार को तीन अलग-अलग कोर्ट परिवाद पत्र पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है. इस संबंध में मेहसौल चौक सीपीआइ गली निवासी मो सलाउद्दीन ने प्राथमिकी में मो नसीम, इसहाक जाहेफ, तुफिल अहमद, मो इसलाम एवं अजीजुल रहमान को आरोपित किया है. बताया है कि उक्त लोगों […]
सीतामढ़ी : नगर थाने की पुलिस ने गुरुवार को तीन अलग-अलग कोर्ट परिवाद पत्र पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है. इस संबंध में मेहसौल चौक सीपीआइ गली निवासी मो सलाउद्दीन ने प्राथमिकी में मो नसीम, इसहाक जाहेफ, तुफिल अहमद, मो इसलाम एवं अजीजुल रहमान को आरोपित किया है. बताया है कि उक्त लोगों ने 50 हजार मासिक वेतन की नौकरी दिलाने का लालच देकर 1.25 लाख रुपया ठग लिया. वहीं मेहसौल पूर्वी वार्ड संख्या-चार निवासी मो शमसुल की पत्नी मैमुन खातून ने मो रेयाज समेत तीन को आरोपित कर मारपीट कर आभूषण लुटने का आरोप लगायी है. शांतिनगर डुमरा रोड निवासी निशांत शेखर ने भाग्य नारायण सिंह समेत चार लोगों पर पत्नी की मृत्यु होने पर दहेज हत्या में फंसाने का भय दिखा कर दो लाख रुपया वसूलने का आरोप लगाया है.