निर्माणाधीन पुल में गिरकर एक की मौत
फोटो नंबर-25 जख्मी तरियानी : थाना क्षेत्र के तरियानी चौक पर पुल का निर्माण कराया जा रहा है. पुल के लिए गढ़ा की खुदाई की गयी है. नशे में धुत एक व्यक्ति की उक्त गढ़ा में गिरने से मौत हो गयी. घटना बुधवार की देर रात की है. बताया गया है कि विशनपुर फकीरा गांव […]
फोटो नंबर-25 जख्मी तरियानी : थाना क्षेत्र के तरियानी चौक पर पुल का निर्माण कराया जा रहा है. पुल के लिए गढ़ा की खुदाई की गयी है. नशे में धुत एक व्यक्ति की उक्त गढ़ा में गिरने से मौत हो गयी. घटना बुधवार की देर रात की है. बताया गया है कि विशनपुर फकीरा गांव का उदय सिंह रात में तरियानी चौक से घर लौट रहा था. इसी दौरान वह गढ़े में गिर पड़ा. वह बस का चालक था. तरियानी चौक पर बस लगा कर घर लौट रहा था. इधर, पुल निर्माण के दौरान मिट्टी घंसने से सेंटरिंग गिर पड़ा, जिसकी चपेट में आने से राजेश्वर सहनी नामक एक मजदूर जख्मी हो गया.