प्रश्नपत्र लीक की दिन भर उड़ती रही अफवाह

डुमरा : गुरुवार को मैट्रिक परीक्षा की प्रथम पाली में विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह दिन भर उड़ती रही. शहर व डुमरा में अफवाह का बाजार गरम रहा. यह सूना गया कि शहर के अमुक चौक पर लिक प्रश्न पत्र की छाया प्रति बेची जा रही है. हालांकि प्रश्न पत्र लिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 3:29 AM

डुमरा : गुरुवार को मैट्रिक परीक्षा की प्रथम पाली में विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह दिन भर उड़ती रही. शहर व डुमरा में अफवाह का बाजार गरम रहा. यह सूना गया कि शहर के अमुक चौक पर लिक प्रश्न पत्र की छाया प्रति बेची जा रही है. हालांकि प्रश्न पत्र लिक होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी.

नियंत्रण कक्ष ने भी इसे अफवाह बताया. डीइओ सुरेश प्रसाद ने बताया कि प्रश्न पत्र लीक होने के उन्हें कोई सूचना नहीं है. यह अफवाह के सिवा कुछ नहीं है. इधर, प्रथम पाली की परीक्षा से 15287 में 246 एवं दूसरी पाली की परीक्षा से 15290 में 333 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

पुपरी में 63 अनुपस्थित

पुपरी. प्रखंड मुख्यालय स्थित चार परीक्षा केंद्रों से गुरुवार को दोनों पाली में कुल 63 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इसकी जानकारी केंद्राधीक्षक कुमारी पूनम, रामवृक्ष सिंह, अमरेश कुमार व शशि भूषण तिवारी ने दी है. बीडीओ मनीष कुमार, थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, अवर निरीक्षक मृत्युंजय कुमार व महेश्वर शर्मा ने केंद्रों का निरीक्षण किया.

Next Article

Exit mobile version