डायन का आरोप लगा कर मारपीट
पुपरी : थाना क्षेत्र के पुपरी निवासी जगदीश शर्मा का पुत्र प्रमोद शर्मा अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी, पुपरी के न्यायालय में एक परिवाद दायर किया है, जिसमें स्थानीय लालबाबू शर्मा, मिंत्र देवी, रूपम कुमारी व पूजा कुमारी समेत अन्य को आरोपित किया है. बताया है कि उक्त आरोपित उनके घर घुस कर डायन का आरोप लगाते […]
पुपरी : थाना क्षेत्र के पुपरी निवासी जगदीश शर्मा का पुत्र प्रमोद शर्मा अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी, पुपरी के न्यायालय में एक परिवाद दायर किया है, जिसमें स्थानीय लालबाबू शर्मा, मिंत्र देवी, रूपम कुमारी व पूजा कुमारी समेत अन्य को आरोपित किया है.
बताया है कि उक्त आरोपित उनके घर घुस कर डायन का आरोप लगाते हुए उनकी मां को बिष्टा पिलाने का प्रयास किया.
विरोध करने पर लाठी व भाला से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. बचाव के लिए आये उनके पिता जगदीश शर्मा व पत्नी शोभा देवी को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. साथ ही घर में रखे नगद दो हजार व गले से सोने का चेन छीन लिया और देख लेने की धमकी देते हुए फरार हो गया.