देश में उद्योगपतियों की कट रही चांदी : बसपा

रीगा : प्रखंड क्षेत्र के बखरी पैक्स भवन में बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन जिलाध्यक्ष राम एकबाल साह की अध्यक्षता में हुई. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष भरत दिंद ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी अपने को गरीबों का मसीहा कहते हैं, पर उनका शूट चार करोड़ 31 लाख में बिकता है. किसान व मजदूर बदहाल है और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 5:02 PM

रीगा : प्रखंड क्षेत्र के बखरी पैक्स भवन में बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन जिलाध्यक्ष राम एकबाल साह की अध्यक्षता में हुई. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष भरत दिंद ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी अपने को गरीबों का मसीहा कहते हैं, पर उनका शूट चार करोड़ 31 लाख में बिकता है. किसान व मजदूर बदहाल है और उद्योगपतियों की चांदी कट रही है. बिहार के नेता लालू यादव नीतीश कुमार महादलित के विरोधी की स्थिति बदतर है. उत्तर प्रदेश में मायावती की सरकार महादलितों के लिए नारा लगा रही है जो जमीन सरकारी है, वो जमीन हमारी है. डेढ़ लाख शिक्षकों की बहाली मायावती के शासन में की गयी. उत्तर प्रदेश में भ्रूण हत्या पर कड़ा कानून बना कर रोक लगायी गयी. उत्तर प्रदेश के पार्षद डॉ मेघराज सिंह ने कहा कि बिहार में अमीर लोग बीपीएल व गरीब एपीएल की श्रेणी में शामिल हंै. एक बार बिहार में बसपा की सरकार बन गयी तो सारी समस्या दूर हो जायेगी. प्रदेश अध्यक्ष ने रीगा विधानसभा से अपना उम्मीदवार खड़ा करने की घोषणा की. वहीं बसपा नेता उमेश साह ने अपनी दावेदारी पेश की. मौके पर मनोज राम, धूपलाल यादव, रमेश प्रसाद साह, विंदेश्वर राम, राम परिक्षण राम, सुरेंद्र साह समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version