लालबाबू के समर्थन में उतरे जिला पार्षद

फोटो नंबर-7, बैठक में जिप अध्यक्ष व जनप्रतिनिधि सीतामढ़ी : विधान पार्षद के चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने अपना दावा ठोंकना शुरू कर दिया है. चुनाव में खड़ा होने का पूरी तरह से मन बना चुके उम्मीदवारों ने अपना संपर्क अभियान शुरू कर दिया है. उनके समर्थक खुल कर अपने प्रत्याशी के समर्थन में गोलबंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 5:02 PM

फोटो नंबर-7, बैठक में जिप अध्यक्ष व जनप्रतिनिधि सीतामढ़ी : विधान पार्षद के चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने अपना दावा ठोंकना शुरू कर दिया है. चुनाव में खड़ा होने का पूरी तरह से मन बना चुके उम्मीदवारों ने अपना संपर्क अभियान शुरू कर दिया है. उनके समर्थक खुल कर अपने प्रत्याशी के समर्थन में गोलबंद होने लगे हंै. इस क्रम में जिला परिषद अध्यक्ष इंद्राणी देवी के पति सह राजद नेता लालबाबू राय का नाम सामने आया है. गुरुवार को श्री राय के साथ पंचायतों का दौरा करने के बाद जिला पार्षद सुरेंद्र पासवान, सुनैना देवी, बेचनी देवी, पूनम देवी, मीणा देवी, रामविनय पासवान, संजित कुमार (छोटू), राम बहादुर सिंह, सुदामा देवी, कृष्णनंदन राम, रामनरेश साह, शालिग्राम सिंह, अलाउद्दीन बिस्मिल व राकेश कुमार ने बताया कि जिला पार्षदों के बीच का व्यक्ति ही विधान पार्षद होगा. पार्षदों ने श्री राय को अपना समर्थन देने का मन बना लिया है. श्री राय के समर्थन में रीगा प्रखंड के भवदेपुर पंचायत की मुखिया अनीता देवी व सिरौली द्वितीय के मुखिया विश्वनाथ भगत की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्यों की एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें श्री राय को अपना समर्थन देने का संकल्प लिया गया. यह जानकारी देते हुए जिप अध्यक्ष इंद्राणी देवी ने बताया कि भ्रमण में अरविंद कुमार यादव, श्यामबाबू पासवान, सुनीता देवी, राजकिशोर पासवान व रामप्रवेश पासवान भी थे.

Next Article

Exit mobile version