मैट्रिक परीक्षा की दोनों पाली से 567 परीक्षार्थी अनुपस्थित
सीतामढ़ी : जिले के 28 केंद्रों पर चल रही मैट्रिक परीक्षा में शुक्रवार को प्रथम पाली में 15528 में से 229 एवं द्वितीय पाली में 15546 में से 338 यानी कुल 567 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. डीइओ सुरेश प्रसाद ने मरवाड़ी मध्य विद्यालय सीतामढ़ी व मदरसा इस्लामिया सीतामढ़ी के अलावा पुपरी के तीन परीक्षा केंद्रों का […]
सीतामढ़ी : जिले के 28 केंद्रों पर चल रही मैट्रिक परीक्षा में शुक्रवार को प्रथम पाली में 15528 में से 229 एवं द्वितीय पाली में 15546 में से 338 यानी कुल 567 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. डीइओ सुरेश प्रसाद ने मरवाड़ी मध्य विद्यालय सीतामढ़ी व मदरसा इस्लामिया सीतामढ़ी के अलावा पुपरी के तीन परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया.
शिक्षक बनना चाहती हैं संजीदा
पुपरी. प्रखंड के मध्य विद्यालय सोनबरसा टोल केंद्र पर परीक्षा दे रही छात्र पर हर लोगों की नजर चली जा रही है. वह विकलांग है. बताया कि वह पढ़ लिख कर शिक्षक बनना चाहती है ताकि शारीरिक रूप से कमजोर बच्चों को सबल बना सके. उसके पिता मो वासिफ साधारण किसान है, जबकि मां नगीना खातून गृहिणी. तीन भाई व तीन बहन में वह चौथे नंबर पर है. कुदरत ने संजीदा व उसकी एक और बहन को समान कद का बनाया है. बताया कि केंद्र पर किसी तरह की परेशानी नहीं है.
पैर से लिखता है नीरज
तरियानी. प्रखंड के ठाकुर रामा नंदन राजेंद्र हाई स्कूल, फतहपुर केंद्र पर मैट्रिक की परीक्षा दे रहा नीरज कुमार राय विकलांग है. वह होयत नगर का रहने वाला है. वह पैर से ही उत्तर पुस्तिका पर लिखता है. डीइओ वर्षा सहाय उसे पैर की उंगली में पेन फंसा कर लिखते देख आश्चर्यचकित रह गयी. डीइओ ने उसकी सराहना की और हौसला अफजाई की. बीडीओ संजय कुमार सिंह ने नीरज के बुलंद हौसले को सलाम किया. कहा कि वे पुनर्वास योजना के तहत नीरज को प्रति माह हजार रुपया दिलाने की कोशिश करेंगे. नीरज वृंदावन पंचायत का रहने वाला है. वह बचपन से ही विकलांग है.