चैत्र नवरात्र : 151 कन्या शोभा यात्रा में शामिल

फोटो नंबर- 3 कलश शोभा यात्रा में शामिल कन्या सीतामढ़ी : हिंदू धर्म शास्त्र के अनुसार सामान्य जनों के लिए वासंतिक व चैत्र नवरात्रा का विशेष महत्व है. इस दौरान लोग जगह-जगह मां दुर्गा समेत अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर भगवती की पूजा-अर्चना करते हैं. सामान्य जन अपने घरों में कलश स्थापना कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 4:03 PM

फोटो नंबर- 3 कलश शोभा यात्रा में शामिल कन्या सीतामढ़ी : हिंदू धर्म शास्त्र के अनुसार सामान्य जनों के लिए वासंतिक व चैत्र नवरात्रा का विशेष महत्व है. इस दौरान लोग जगह-जगह मां दुर्गा समेत अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर भगवती की पूजा-अर्चना करते हैं. सामान्य जन अपने घरों में कलश स्थापना कर देवी दुर्गा का पाठ व पूजा-अर्चना करते हैं. इसी क्रम में डुमरा प्रखंड के विश्वनाथपुर गांव में नेहाल धर्मशाला परिसर में तीन वर्ष से चैत्र नवरात्रा के दौरान प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जाती है. नेहाल चैती दुर्गा पूजा समिति आजाद चौक, विश्वनाथपुर के तत्वावधान में शनिवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. गाजे बाजे के साथ निकली शोभा यात्रा में शामिल 151 कुंवारी कन्या पूजा स्थल से चल कर कैलाशुपरी चंडीधाम के समीप लक्ष्मणा नदी के उत्तराहिणी घाट से कलश में जल भर कर कैलाशपुरी चौक, महारानी स्थान विश्वनाथपुर व विश्वनाथपुर चौक होते पूजा स्थल पहुंची. शोभा यात्रा में पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज झा, सचिव अमरजीत कुमार, उपाध्यक्ष राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष रौशन कुमार, हरि यादव, नवीन झा, नागेंद्र कुमार समेत अन्य श्रद्धालु शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version