रामभद्राचार्य महाराज का दिव्य रामकथा 19 से
सीतामढ़ी : जानकी नवमी के शुभ अवसर पर आगामी 19 से 27 अप्रैल तक श्री चित्रकुट तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामभद्रा चार्य जी महाराज का दिव्य रामकथा होगा. श्री मिथिला राघव परिवार, पुनौरा धाम द्वारा आयोजित उक्त दिव्य रामकथा को लेकर त्रिपुरारी प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में पुनौरा धाम मंदिर परिसर में तैयारी […]
सीतामढ़ी : जानकी नवमी के शुभ अवसर पर आगामी 19 से 27 अप्रैल तक श्री चित्रकुट तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामभद्रा चार्य जी महाराज का दिव्य रामकथा होगा. श्री मिथिला राघव परिवार, पुनौरा धाम द्वारा आयोजित उक्त दिव्य रामकथा को लेकर त्रिपुरारी प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में पुनौरा धाम मंदिर परिसर में तैयारी को लेकर बैठक हुई. जिसमें कथा प्रारंभ से पहले 28 मार्च को रामनवमी के दिन सुबह नौ बजे पुनौरा जानकी जन्मभूमि पर हनुमत ध्वज पूजन कार्य होगा. बैठक में दिनेश चंद्र द्विवेदी, धनुष धारी प्रसाद सिंह, रंजन कुमार, राधेश्याम मिश्र, राम छबिला चौधरी, राम कुमार, बाल्मीकि कुमार, साकेत बिहारी, रघुनाथ गुप्ता, मारुति नंदन पांडेय, सपना रानी उपस्थित थी.