खपरैल मकान ध्वस्त, पांच जख्मी
सुरसंड : थाना क्षेत्र के मेधपुर बड़ा गांव के वार्ड संख्या-13 में शनिवार को खपरैल मकान ध्वस्त होने से मलबा में दब कर पांच लोग जख्मी हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से मलबा में दबे लोगों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भरती कराया गया. जानकारी के अनुसार, फगुनी कापड़ का […]
सुरसंड : थाना क्षेत्र के मेधपुर बड़ा गांव के वार्ड संख्या-13 में शनिवार को खपरैल मकान ध्वस्त होने से मलबा में दब कर पांच लोग जख्मी हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से मलबा में दबे लोगों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भरती कराया गया. जानकारी के अनुसार, फगुनी कापड़ का खपरैल घर अचानक धराशायी हो गया. जख्मी लोगों में फगुनी कापड़ के अलावा राधो कापड़, ललिता देवी, विक्की कापड़ एवं मीना कुमारी शामिल है. पांच क्विंटल अनाज, कपड़ा, फर्नीचर भी बरबाद हो गया. पूर्व मुखिया राम सोगारथ राय ने पीडि़त परिवार को अविलंब सहायता देने की मांग की है.