पुत्री के अपहरण की मिली धमकी
सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के भैरोकोठी गांव में एक महिला के मोबाइल पर उसकी पुत्री को अगवा करने की धमकी मिली है. धमकी से दहशतजदा फूल हसन अंसारी की पत्नी सलीमा खातून ने शनिवार को एसपी एवं नगर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर गुहार लगायी है. महिला का कहना है कि 19 मार्च को उसके […]
सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के भैरोकोठी गांव में एक महिला के मोबाइल पर उसकी पुत्री को अगवा करने की धमकी मिली है. धमकी से दहशतजदा फूल हसन अंसारी की पत्नी सलीमा खातून ने शनिवार को एसपी एवं नगर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर गुहार लगायी है. महिला का कहना है कि 19 मार्च को उसके मोबाइल संख्या-9006406691 पर मोबाइल संख्या-8877829662 से अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर कहा कि वह पुत्री को उसके बताये स्थान पर पहुंचा दे, नहीं तो उसका अपहरण कर लिया जायेगा.