फिल्म इश्क दीवाना और एक आवारा का मुहूर्त

सीतामढ़ी : एमआरपी ग्रुप इन इंटरटेंमेंट के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘इश्क दीवाना और एक आवारा’ का मुहूर्त शनिवार को पुनौरा मंदिर पर धूमधाम से संपन्न हुआ. फिल्म के निर्माता दीपक आर पांडेय, आशीष झा व निर्देशक मनोज आर पांडेय ने पत्रकारों को बताया कि हम बहुत भाग्यशाली हैे कि जगत जननी मां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 7:03 PM

सीतामढ़ी : एमआरपी ग्रुप इन इंटरटेंमेंट के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘इश्क दीवाना और एक आवारा’ का मुहूर्त शनिवार को पुनौरा मंदिर पर धूमधाम से संपन्न हुआ. फिल्म के निर्माता दीपक आर पांडेय, आशीष झा व निर्देशक मनोज आर पांडेय ने पत्रकारों को बताया कि हम बहुत भाग्यशाली हैे कि जगत जननी मां सीता की धरती पर फिल्म के मुहूर्त पर आये हैं. उन्होंने बताया कि यह फिल्म संगीतमय, रोमांटिक और एक्शन से भरपूर है. सभी फिल्मों से अलग यह फिल्म भोजपुरिया दर्शकों की मांग को दिमाग में रखते हुए बन रहा है. फिल्म में एक्शन सम्राट मनोज पांडेय, अनवेशा मुखर्जी, जय संवत जायसवाल, राजेश कुमार, केके गोस्वामी, गोपाल राय, बृजेश त्रिपाठी, वंदनी मिश्रा, अजय सिंह एवं प्रचारक सोनू निगम हैं. फिल्म की शुटिंग मई माह के पहले सप्ताह में शुरू होगी.

Next Article

Exit mobile version