वासंतीय नवरात्र पर कलश स्थापना

सीतामढ़ी : मां चैती दुर्गा पूजा समिति, जानकी स्थान द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी अखंड पाठ एवं कलश स्थापना कर मूर्ति पूजन का भव्य आयोजन किया गया है. समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार शास्त्री ने रविवार को बताया कि मां चैती दुर्गा पूजा समिति की स्थापना जन कल्याण के लिए किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 7:03 PM

सीतामढ़ी : मां चैती दुर्गा पूजा समिति, जानकी स्थान द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी अखंड पाठ एवं कलश स्थापना कर मूर्ति पूजन का भव्य आयोजन किया गया है. समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार शास्त्री ने रविवार को बताया कि मां चैती दुर्गा पूजा समिति की स्थापना जन कल्याण के लिए किया गया है. वर्ष 2006 में इसकी स्थापना की गयी थी. 21 मार्च को प्रात: से कलश स्थापना की गयी, जिसके उपरांत अखंड पाठ का आयोजन चलता रहेगा. 25 मार्च को कलश शोभायात्रा निकाली जायेगा. अखंड पाठ एवं पूजा कार्यक्रम की जिम्मेवारी आचार्य पंडित दिवाकर झा े नेतृत्व में हो रहा है. जन सहयोग से आयोजित पूजा में विनोद कुमार शास्त्री, सचिव राजाराम प्रसाद, दीपक प्रसाद, देव नारायण मंडल, रघुवीर प्रसाद, रघुनाथ प्रसाद, शंभु प्रसाद, मोहन मंडल, मुकेश मंडल, दीपक पाल, वरुण देव, अशोक राय, नागेंद्र पाल, विंदेश्वर, रमेश गुप्ता, जितेंद्र मंडल, हरिहर प्रसाद का सराहनीय सहयोग रहा.

Next Article

Exit mobile version