सीतामढ़ी की है गरिमामय दृष्टि : प्रो गुप्ता

फोटो-19 सेमिनार में मौजूद अतिथि व अन्य– मैं सीतामढ़ी हूं विषयक सेमिनार का आयोजनसीतामढ़ी : यूथ रेडक्रॉस के तत्वावधान में शनिवार की शाम पुस्तक मेला, राजेंद्र भवन में ‘मैं सीतामढ़ी हूं’ विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया. नगर विधायक सुनील कुमार पिंटू, प्रो जितेंद्र कुमार वर्मा, डॉ ब्रजेश कुमार शर्मा एवं पुस्तक मेला के सह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 9:03 PM

फोटो-19 सेमिनार में मौजूद अतिथि व अन्य– मैं सीतामढ़ी हूं विषयक सेमिनार का आयोजनसीतामढ़ी : यूथ रेडक्रॉस के तत्वावधान में शनिवार की शाम पुस्तक मेला, राजेंद्र भवन में ‘मैं सीतामढ़ी हूं’ विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया. नगर विधायक सुनील कुमार पिंटू, प्रो जितेंद्र कुमार वर्मा, डॉ ब्रजेश कुमार शर्मा एवं पुस्तक मेला के सह आयोजक संस्था यूथ रेडक्रॉस के सचिव प्रो राजकुमार गुप्ता ने संयुक्त रुप से इसका उद्घाटन किया. प्रो जितेंद्र कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित सेमिनार में विषय प्रवेश कराते हुए प्रो गुप्ता ने कहा कि सीतामढ़ी का गौरव शैक्षणिक एवं आध्यात्मिक दृष्टि से गरिमामय रहा है, लेकिन आज ऐतिहासिक सीतामढ़ी विश्व के प्रथम गणतंत्र वज्जी संघ की धरती दर्द के सागर में डूबी हुई है. वक्ता डॉ ब्रजेश कुमार शर्मा, प्रमोद कुमार नील, रामशरण अग्रवाल, प्रो आनंद किशोर, मुन्ना सिंह यादव ने सीतामढ़ी के कृषि, औद्योगिक, शैक्षिक रुप से विकास के प्रति संकल्प को राज सत्ता तक पहुंचाने की बात कही. पुस्तक मेला की संचालिका सह प्रख्यात साहित्यकार आशा प्रभात ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर मो अफाक खान, डॉ शंकर प्रसाद खेतान, संजय कुमार बिररख, राजीव कुमार, राजेंद्र कुमार, रकटू प्रसाद, कमल गुप्ता, विनोद बिहारी मंडल समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version