साझा प्रयास से बिहार का विकास संभव : डीएम

फोटो नंबर- 26 दीप प्रज्वलित करते डीएम व अन्य, 27 मौजूद लोग शिवहर : समाहरणालय परिसर में बिहार स्थापना दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर डीएम श्री सिंह ने कहा कि बिहार का गौरवशाली इतिहास रहा है. बुद्ध व महावीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 10:03 PM

फोटो नंबर- 26 दीप प्रज्वलित करते डीएम व अन्य, 27 मौजूद लोग शिवहर : समाहरणालय परिसर में बिहार स्थापना दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर डीएम श्री सिंह ने कहा कि बिहार का गौरवशाली इतिहास रहा है. बुद्ध व महावीर की इस जन्मभूमि से प्राचीन काल में पूरे देश की सत्ता को संचालित किया गया था, पर मैट्रिक परीक्षा में जो छवि सामने आयी है वह चिंताजनक है. हमें आत्मचिंतन व मंथन करने की जरूरत है. सामूहिक प्रयास व संकल्प से हीं हम अपने गौरवशाली इतिहास को अक्षुण्ण बनाये रख सकते हैं. — विकास की ओर अग्रसर डीएम ने कहा कि शिवहर जिला विकास की ओर अग्रसर है. साझा प्रयास से हीं बिहार का समुचित विकास संभव है. वहीं बेलसंड विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान ने कहा, सामाजिक, आध्यात्मिक व राजनीतिक दृष्टि से बिहार का गौरवशाली इतिहास रहा है. बिहार प्रगति के पथ पर अग्रसर है. उन्होंने शिवहर को जिला बनाने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री रधुनाथ झा के योगदान की सराहना किया. पूर्व जिला पार्षद अजब लाल चौधरी ने कहा कि देश के निर्माण में बिहार के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. बिहार के विकास के लिए सबों को खुल कर आगे आना होगा. मौके पर एसपी शिव कुमार झा, डीइओ वर्षा सहाय, डीएसपी दीपक आनंद, भू-अर्जन पदाधिकारी प्रभात कुमार, कार्यपालक अभियंता, विद्युत सुरेश प्रसाद, रालोसपा नेता राजेश सिंह व अधिवक्ता सतीश नंदन सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version