स्कूलों में कार्यक्रम व खेलकूद प्रतियोगिता
फोटो नंबर-5 व 6 कार्यक्रम में प्रधान शिक्षक, शिक्षक व बच्चे बोखड़ा : बिहार दिवस पर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मध्य विद्यालय सह कस्तुरबा विद्यालय, उखड़ा में प्रधान शिक्षक भाग्य नारायण चौधरी के देखरेख में कार्यक्रम हुआ. बाद में सफल प्रतिभागियों को कॉपी-पेन देकर पुरस्कृत […]
फोटो नंबर-5 व 6 कार्यक्रम में प्रधान शिक्षक, शिक्षक व बच्चे बोखड़ा : बिहार दिवस पर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मध्य विद्यालय सह कस्तुरबा विद्यालय, उखड़ा में प्रधान शिक्षक भाग्य नारायण चौधरी के देखरेख में कार्यक्रम हुआ. बाद में सफल प्रतिभागियों को कॉपी-पेन देकर पुरस्कृत किया गया. मौके पर वार्डेन अनुपम कुमारी व किरण कुमारी भी मौजूद थी. इधर, प्राथमिक विद्यालय, धंधर टोला के प्रधान शिव शंकर रजक व प्राथमिक विद्यालय बुधनगरा बालक की प्रधान पूजा पल्लवी की देखरेख में कार्यक्रम हुआ. नियोजित प्रखंड शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बच्चों को पुरस्कृत किया. मध्य विद्यालय हरि नगर की प्रधान अनुराधा कुमारी, प्राथमिक विद्यालय बुधनगरा मुसलिम टोला की प्रधान शौकत आरा व मध्य विद्यालय नया टोला के प्रधान उमेश कुमार की मौजूदगी में खेलकूद प्रतियोगिता हुआ. बता दें कि प्रखंड के कई स्कूलों में बिहार दिवस पर कोई कार्यक्रम नहीं हुआ. — बीइओ का है कहना बीआरसी प्रभारी शिव शंकर पंडित ने बताया कि गत दिन गुरु गोष्ठी में सभी प्रधान शिक्षकों को बिहार दिवस पर कार्यक्रम करने को कहा गया था. अगर किसी स्कूल में कोई कार्यक्रम नहीं हुआ तो यह प्रबंधन की लापरवाही है. बीइओ रामवृक्ष सिंह ने बताया कि बिहार दिवस पर स्कूलों में साफ-सफाई अभियान व कार्यक्रम किया जाना था. कार्यक्रम नहीं करने वाले प्रधान शिक्षकों से इस बाबत पूछा जायेगा.