सीएम के सद्बुद्धि के लिए किया हवन

फोटो नंबर- 25 हवन करते शिक्षक शिवहर : परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ शिवहर द्वारा बीआरसी केंद्र पर धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री सद्बुद्धि एवं हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर प्रदेश प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि 27 मार्च को जिला सम्मेलन के माध्यम से डीइओ को ज्ञापन सौंपा जायेगा एवं वेतन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 8:03 PM

फोटो नंबर- 25 हवन करते शिक्षक शिवहर : परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ शिवहर द्वारा बीआरसी केंद्र पर धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री सद्बुद्धि एवं हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर प्रदेश प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि 27 मार्च को जिला सम्मेलन के माध्यम से डीइओ को ज्ञापन सौंपा जायेगा एवं वेतन मान का अंतिम संग्राम 30 मार्च को पटना में होगा. मौके पर जिलाध्यक्ष अशोक कुमार ने सभी शिक्षकों से कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने की अपील की. मौके पर जिला संयोजक अभय कुमार, संजीत कुमार, धीरज कुमार समेत अन्य मौजूद थे. पुरनहिया प्रतिनिधि के अनुसार शिक्षक संघ द्वारा हवन एवं सद्बुद्धि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षक सच्चिदानंद झा, सुनील कुमार, बजरंग कुमार, नवल सिंह, राम नारायण साह, विजय कुमार गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे. इधर, डुमरी कटसरी प्रतिनिधि के अनुसार शिक्षक आमोद कुमार यादव की अध्यक्षता में नया गांव में हवन एवं सद्बुद्धि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर शिवनंदन कुमार, मिलन कुमारी व आशा कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version