एमडीएम मांगने पर छात्र को पीटा
तरियानी : प्रखंड के मध्य विद्यालय राजाडीह में एमडीएम मांगने को लेकर रसोइया मंजु देवी ने वर्ग पांच के छात्र अनुज कुमार को मारपीट कर घायल कर दिया. इस बाबत पीडि़त छात्र ने बीडीओ व थानाध्यक्ष को एक आवेदन देकर रसोइया पर कार्रवाई की मांग की है. इसे गंभीरता से लेते हुए बीडीओ संजय कुमार […]
तरियानी : प्रखंड के मध्य विद्यालय राजाडीह में एमडीएम मांगने को लेकर रसोइया मंजु देवी ने वर्ग पांच के छात्र अनुज कुमार को मारपीट कर घायल कर दिया. इस बाबत पीडि़त छात्र ने बीडीओ व थानाध्यक्ष को एक आवेदन देकर रसोइया पर कार्रवाई की मांग की है. इसे गंभीरता से लेते हुए बीडीओ संजय कुमार सिंह ने रसाइया को हटाने को निर्देश प्रभारी प्राचार्य को दिया है. छात्रों का कहना था कि एमडीएम मांगने पर रसोइया बौखला गयी व बच्चे के साथ मारपीट करने लगी.