बिचौलियों से नहीं, पदाधिकारी से मिलें
परसौनी : जिला विधि सेवा प्राधिकार के तहत रविवार को जिला जज के आदेश पर स्थानीय बीआरसी भवन में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.मौके पर न्यायिक दंडाधिकारी पंकज कुमार लाल ने प्रखंड व अंचल कर्मियों के बीच दाखिल-खारिज से संबंधित विषय पर टीसी एंड टीएनडीटी एक्ट 1994 के बार में विस्तृत जानकारी दिया. […]
परसौनी : जिला विधि सेवा प्राधिकार के तहत रविवार को जिला जज के आदेश पर स्थानीय बीआरसी भवन में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.मौके पर न्यायिक दंडाधिकारी पंकज कुमार लाल ने प्रखंड व अंचल कर्मियों के बीच दाखिल-खारिज से संबंधित विषय पर टीसी एंड टीएनडीटी एक्ट 1994 के बार में विस्तृत जानकारी दिया. शिविर में मौजूद लोगों को बताया कि किसी भी तरह के भूमि संबंधी मामलों में बिचौलियों से दूर रहे और सीधे विभाग के पदाधिकारी से मिले. मौके पर वीडियो अनवार अहमद, पैनल अधिवक्ता सरोज कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र पासवान, स्टेनो लोक अदालत अमरेंद्र कुमार झा समेत सभी अंचल कर्मी मौजूद थे.