मासूम को शरीर में बांध महिला ने लगायी आग

बेला (सीतामढ़ी) : दिल्ली जाने की जिद पूरी नहीं होने पर महिला ने ऐसा कदम उठाया, जिससे एक भरा पूरा परिवार बिखर गया. महिला ने दो साल के मासूम बेटे को अपने शरीर में बांधकर किरोसिन छिड़का और आग लगा ली. घटना सौरभर गांव की है. महिला के घर वालों ने पुलिस में मामला दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 7:34 AM
बेला (सीतामढ़ी) : दिल्ली जाने की जिद पूरी नहीं होने पर महिला ने ऐसा कदम उठाया, जिससे एक भरा पूरा परिवार बिखर गया. महिला ने दो साल के मासूम बेटे को अपने शरीर में बांधकर किरोसिन छिड़का और आग लगा ली. घटना सौरभर गांव की है. महिला के घर वालों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है. जिसमें उसे जिद्दी कहा गया है.
जानकारी के मुताबिक बथनाहा के लक्षमीपुर की रहने वाली रिंकू की शादी 2010 में रमेश से हुई थी. जो दिल्ली में सिलाई-कटाई का काम करता है. शादी के बाद रमेश रिंकू को लेकर दिल्ली गया था. छह माह पहले वो वापस गांव आया और रिंकू को यह कहते हुए छोड़ गया कि अभी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. कुछ दिन गांव में ही रहो. इसके बाद साथ दिल्ली ले जायेगे, लेकिन रिंकू लगातार दिल्ली जाने की जिद कर रही थी.
रिंकू के भाई रवींद्र महतो की ओर से उसकी मौत को लेकर पुलिस में सूचना दी गई थी. इसमें उसने कहा है कि रमेश के जाने के बाद रिंकू लगातार दिल्ली ले जाने का दबाव डाल रही थी. श्री महतो का कहना है कि उसकी बहन काफी जिद्दी स्वभाव की थी.
यही कारण है कि अपनी जिद पूरी होते नहीं देख उसने अपने दो वर्षीय पुत्र के साथ अपने शरीर पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा ली. आग की लपट उठते देख ससुराल वालों ने दरवाजा तोड़ कर दोनों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक दोनों जल चुके थे. श्री महतो ने बताया कि घटना की जानकारी रात तकरीबन 2.15 बजे रिंकू के ससुर रमेश ने मोबाइल पर उन्हें जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version