पति के दिल्ली न ले जाने पर पत्नी ने बच्चे संग दी जान
बेला (सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के सौरभर गांव में रविवार की देर रात एक महिला ने अपने दो वर्षीय बच्चे के साथ शरीर में आग लगा कर जान दे दी. ससुराल वालों द्वारा आग पर काबू पाने तक दोनों मां-बेटे जल कर पूरी तरह राख हो चुके थे. सोमवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने […]
बेला (सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के सौरभर गांव में रविवार की देर रात एक महिला ने अपने दो वर्षीय बच्चे के साथ शरीर में आग लगा कर जान दे दी. ससुराल वालों द्वारा आग पर काबू पाने तक दोनों मां-बेटे जल कर पूरी तरह राख हो चुके थे. सोमवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने पर गांव के लोग सन्न रह गये.
मां-बेटे की दु:खद मौत को लेकर जिले के बथनाहा थाना के लक्ष्मीपुर गांव निवासी रविंद्र महतो के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है. श्री महतो ने बताया है कि उनकी बहन रिंकू की शादी वर्ष-2010 में सौरभर निवासी रमेश सिंह के पुत्र राजू सिंह से हुई थी. उनका बहनोई रमेश, दिल्ली में सिलाई-कटाई का काम करता है.
शादी के बाद रमेश उसकी बहन को लेकर दिल्ली ले गया.अभी छह माह पहले उसकी बहन के साथ रमेश घर लौटा था. वापस जाने वक्त आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए रमेश ने रिंकू को कुछ दिन ससुराल में रहने को कहा. रमेश के जाने के बाद रिंकू लगातार दिल्ली ले जाने का दबाव डाल रही थी. उसका बहनोई आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए कुछ दिन इंतजार करने को कह रहा था.
श्री महतो का कहना है कि उसकी बहन काफी जिद्दी स्वभाव की थी. यही कारण है कि अपनी जिद पूरी होते नहीं देख उसने अपने दो वर्षीय पुत्र के साथ अपने शरीर पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा ली. आग की लपट उठते देख ससुराल वालों ने दरवाजा तोड़ कर दोनों को बचाने का प्रयास किया, किंतु तब तक दोनों जल कर राख हो चुके थे. श्री महतो ने बताया कि घटना की रात तकरीबन 2.15 बजे रिंकू के ससुर रमेश ने मोबाइल पर उन्हें जानकारी दी.