दहशत में बोहा टोला की महिलाएं

— एसपी से प्रशासनिक सुरक्षा की मांगसीतामढ़ी : आगामी 28 मार्च को होने वाले रामनवमी मेला को लेकर बोहा टोला की महिलाएं दहशत में हैं. महिलाओं ने नगर परिषद के वार्ड नंबर-9 की वार्ड आयुक्त रानी देवी को एक आवेदन देकर प्रशासनिक सुरक्षा की मांग की है. महिलाओं की मांग पर वार्ड आयुक्त रानी देवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 5:03 PM

— एसपी से प्रशासनिक सुरक्षा की मांगसीतामढ़ी : आगामी 28 मार्च को होने वाले रामनवमी मेला को लेकर बोहा टोला की महिलाएं दहशत में हैं. महिलाओं ने नगर परिषद के वार्ड नंबर-9 की वार्ड आयुक्त रानी देवी को एक आवेदन देकर प्रशासनिक सुरक्षा की मांग की है. महिलाओं की मांग पर वार्ड आयुक्त रानी देवी ने एसपी को एक आवेदन देकर वस्तु स्थिति से अवगत कराया है. बताय्है कि वर्ष-2008 में रामनवमी मेला के दौरान असामाजिक तत्वों ने बस्ती पर हमला कर घरों में आग लगा दी थी. बच्चों व महिलाओं को नग्न कर पीटा गया था. महिलाओं का यह भी कहना है कि 10 दिन पूर्व स्थानीय कुछ असामाजिक तत्वों के साथ उनलोगों का विवाद हो गया था. विवाद पर घटना की पुनरावृत्ति की धमकी दी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version