शिक्षक ने किया हवन व संकल्प कार्यक्रम
सीतामढ़ी : डुमरा बीआरसी पर परिवर्तनकारी शिक्षक संघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष माधवेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई. इसमें आगामी 27 मार्च को राज्य व जिला कमेटी के निर्देश पर आंबेडकर स्थल पर होने वाले धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. शिक्षकों को बताया गया कि 30 मार्च को वेतनमान की […]
सीतामढ़ी : डुमरा बीआरसी पर परिवर्तनकारी शिक्षक संघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष माधवेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई. इसमें आगामी 27 मार्च को राज्य व जिला कमेटी के निर्देश पर आंबेडकर स्थल पर होने वाले धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. शिक्षकों को बताया गया कि 30 मार्च को वेतनमान की लड़ाई को अंतिम चरण तक पहुंचाने के लिए आर ब्लॉक, पटना पर अनिश्चितकालीन आमरण-अनशन का आयोजन किया गया है. बैठक के बाद महा आंदोलन को सफल बनाने के लिए हवन व संकल्प कार्यक्रम किया गया. ताकि सीएम के मन में नियोजित शिक्षकों के प्रति संवेदना उत्पन्न हो. संघ ने सीएम से आमरण-अनशन से पूर्व वेतनमान की अधिसूचना जारी करने की मांग की.मौके पर जिलाध्यक्ष पवन कुमार, जिला संयोजक अभिषेक कुमार, सदर अनुमंडल अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, संगठन सचिव रंजीत कुमार सिंह, प्रवक्ता नजिउल्लाह, सबिल अहमद, प्रवीण कुमार पवन, धीरेंद्र कुमार, कृष्णमुरारी ठाकुर, संजय कुमार, ललन कुमार, प्रेम कुमार, अखिलेश्वर कुमार, अर्चना कुमारी, प्रीति बाला व कमल कुमारी मौजूद थी.