योजना से दो लाख परिवार वंचित
सीतामढ़ी : युवा कांग्रेस विधानसभा सचिव अफजल राणा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. इसमें श्री राणा ने कहा कि जिले के लगभग दो लाख परिवार आज भी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित हैं. इस कारण जिला कांग्रेस व युवा कांग्रेस ने आमरण-अनशन व समाहरणालय का घेराव किया था. उस वक्त प्रशासन ने जुलाई […]
सीतामढ़ी : युवा कांग्रेस विधानसभा सचिव अफजल राणा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. इसमें श्री राणा ने कहा कि जिले के लगभग दो लाख परिवार आज भी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित हैं. इस कारण जिला कांग्रेस व युवा कांग्रेस ने आमरण-अनशन व समाहरणालय का घेराव किया था. उस वक्त प्रशासन ने जुलाई तक कार्ड उपलब्ध करा देने का आश्वासन दिया था.श्री राणा ने कहा है कि अगर 15 दिनों के अंदर योजना के तहत राशन कार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया तो पुन: समाहरणालय का घेराव किया जायेगा. बैठक में रफीक आलम, बैदेही शरण यादव, रियाज अंसारी, मकसूद आलम, सम्मी अंसारी, दीपक कुमार, अवधेश कुमार, मेराज अंसारी, सबी अंसारी, जुलफेकार अंसारी, सुजीत कुमार, सन्नी अंसारी, अबरा अंसारी, बिट्टू खान व नीरज कुमार समेत अन्य मौजूद थे.